Menu
blogid : 4641 postid : 1703

एक तल्ले पे था चाँद तो उन दिनों

Bhramar ka 'Dard' aur 'Darpan'
Bhramar ka 'Dard' aur 'Darpan'
  • 301 Posts
  • 4461 Comments

पर कटे से पड़े तडफडाते रहे
इश्क़ में उनके ऐसे फँसे दोस्तोँ !

the-beauty-1_l
(छवि साभार गूगल / नेट से )

रूबरू वो हुये चार पल के लिए
जाम नैनों अधर के पिला दोस्तों !

मयकशी में मुकद्दर के मारे तभी
लूट हँसते चले रोते हम दोस्तों !

मुड़ के देखे कभी दिल को छलनी किये
पैठ दिल में बना वो गए दोस्तों !

पंछी उड़ता रहा दाना चुगता रहा
हम ठगे से खड़े देखते दोस्तों !

एक तल्ले पे था चाँद तो उन दिनों
सौ अटारी चढ़ा अब लगे दोस्तों !

दिन में दिखता नहीं रात अठखेलियाँ
बादलों को खिलौना बना दोस्तों !

मुझसे बादल कई छू गये ख्वाब ले
अपनी हस्ती मिटा खो गए दोस्तों !

चाँद पूरा कभी ये अधूरा करे
रौशनी कर अमावस दिखा दोस्तों !

हम भी सूरज थे कल आज जुगनू बने
खुश मगर चाँद दिखता तो है दोस्तों !

हूँ ‘भ्रमर’ पर-कटा कैद उनकी पडा
इश्क काँटों में खुशबू भी है दोस्तों !

सुरेन्द्र कुमार शुक्ल भ्रमर ५
कुल्लू हि प्र.
८ जून 2 0 1 3 -12 .39 पूर्वाह्ण

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh