Menu
blogid : 4641 postid : 775812

हे री ! चंचल

Bhramar ka 'Dard' aur 'Darpan'
Bhramar ka 'Dard' aur 'Darpan'
  • 301 Posts
  • 4461 Comments

हे री ! चंचल
—————-
9375591
(फोटो साभार गूगल / नेट से )

जुल्फ है कारे मोती झरते
रतनारे मृगनयनी नैन
हंस नैन हैं गोरिया मेरे
‘मोती ‘ पी पाते हैं चैन
आँखें बंद किये झरने मैं
पपीहा को बस ‘स्वाति’ चैन
लोल कपोल गाल ग्रीवा से
कँवल फिसलता नाभि मेह
पूरनमासी चाँद चांदनी
जुगनू मै ताकूँ दिन रैन
धूप सुनहरी इन्द्रधनुष तू
धरती नभ चहुँ दिशि में फ़ैल
मोह रही मायावी बन रति
कामदेव जिह्वा ना बैन
डोल रही मन ‘मोरनी’ बन के
‘दीप’ शिखा हिय काहे रैन
टिप-टप जल बूंदों की धारा
मस्तक हिम अम्बर जिमि हेम
क्रीडा रत बदली ज्यों नागिन
दामिनि हिय छलनी चित नैन
कम्पित अधर शहद मृदु बैन –
चरावत सचराचर दिन रैन
सात सुरों संग नृत्य भैरवी
तड़पावत क्यों भावत नैन ?
हे री ! चंचल शोख विषामृत
डूब रहा , ना पढ़ आवत तोरे नैन !
—————————————

सुरेन्द्र कुमार शुक्ल ‘भ्रमर’५
11-11.48 P.M.
26.08.2013
कुल्लू हिमाचल

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh